बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के लिए यह साल काफी लकी रहा है. देखा जाए तो एक्टर की कई फिल्में रिलीज हुईं. फ्लॉप नहीं हुईं, तो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर जरूर कर गईं. 77वां स्वतंत्रता दिवस भी एक्टर ने खूब धूमधाम से मनाया. वो इसलिए क्योंकि उनके लिए एक नहीं बल्कि, दो-दो खुशियां उन्हें एक साथ मिलीं. पहली तो ये कि उनकी फिल्म OMG 2 ने पांच दिनों में 73.67 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है. दूसरा खुशी का मौका एक्टर के लिए यह रहा कि अक्षय को भारतीय नागरिकता मिल गई है.
इस बात को लेकर को-स्टार पंकज त्रिपाठी भी बहुत खुश हैं. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा- महादेव की कृपा है. फिल्म रिलीज होकर हिट हो गई और तुम्हारा पेपर वर्क भी कम्प्लीट हुआ. यह बहुत अच्छी बात है. बढ़िया संकेत हैं बहुत अच्छा है. इसी के साथ OMG 2 के डायरेक्टर भी अक्षय के लिए बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा- कब क्या हो जाए, कुछ नहीं पता.
अक्षय जी को भारतीय नागरिकता मिली, वह भी स्वतंत्रता दिवस पर, कोई संयोग नहीं है, लेकिन किसी न किसी तरह ऊपर से आशीर्वाद ही है कि आपको नागरिकता मिल गई है. आप शंकर भगवान हैं और सब आप पर प्यार बरसा रहे हैं.
साभार आज तक
मनोरंजन
अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता
- 17 Aug 2023