अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' आने वाले शुक्रवार को रिलीज होगी। फिल्म अपने विषय को लेकर चर्चा में बनी हुई है। सोमवार को अक्षय कुमार ने आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। सद्गुरु ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें अक्षय कुमार उनके साथ दिखे। एक्टर कोयम्बटूर स्थित ईशा योग सेंटर पहुंचे। वीडियो में दोनों फ्लाइंग डिस्क से खेलते नजर आ रहे हैं। सद्गुरु ने फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि उन्हें 'ओएमजी 2' कैसी लगी।
सद्गुरु ने बताया कि यह फिल्म आज के युवाओं के लिए जरूरी है। वह लिखते हैं, 'नमस्कारम अक्षय कुमार, ईशा योग केंद्र में आपका आना और ओ माई गॉड 2 के बारे में जानना बहुत कमाल का अनुभव रहा। अगर हम एक ऐसा समाज बनाना चाहते हैं जो महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के प्रति संवेदनशील हो तो युवाओं को यह सीखाना जरूरी है कि वह अपनी शारीरिक जरूरतों को किस तरह संभालें। अब समय आ गया है कि हमारी शिक्षा व्यवस्था हमारे युवाओं को पूरी तरह से उनके शरीर, दिमाग और भावनाओं को संभालने की ओर ध्यान दें। #OMG2'
सद्गुरु के ट्वीट पर अक्षय कुमार ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, 'नमस्कारम सद्गुरु, ईशा योग केंद्र का दौरा करना सम्मान की बात थी। अब तक के सबसे अच्छे अनुभवों में से रहा। OMG 2 देखने और उस पर आपकी ज्ञानवर्धक प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। मेरी और मेरी टीम के लिए यह बहुत बड़ी बात है कि आपको यह पसंद आई और आपने हमारी मेहनत को आशीर्वाद दिया।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान