Highlights

मनोरंजन

'अगर औरतें मर्दों के कपड़े नहीं धो सकती तो शादी न करें, घर पर कुंवारी बैठें'- पाकिस्तानी स्टार हरीम शाह

  • 27 Nov 2021

सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म टिकटाॅक भले ही भारत में बैन हो गया है लेकिन दुनिया के अलग-अलग देशों में आज भी यह छाया हुआ है।  टिकटाॅक ने कई लोगों को स्टार बनाया। इन्हीं में से एक है पाकिस्तान की हसीम शाह। 2.1 मिलियन की फैन फॉलोइंग वाली हरीम शाह तेजी से फेम पा रही हैं।हरीम शाह को पहली बार पहचान तब मिली जब उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में बनाई अपनी वीडियो को शेयर किया था।
इस वीडियो में हरीम शाह कोपूरे ऑफिस में चहलकदमी करते हुए पीएम की कुर्सी पर बैठते देखा गया था। हरीम के इस वीडियो ने खूब बवाल मचाया था। वहीं हरीम शाह को अपने टिकटॉक वीडियो के साथ-साथ विवादों में फंसने के लिए भी जाना जाता है।
पाकिस्तानी शो To Be Honest 3.0 में होस्ट Tabish Hashmi से बातचीत करते हुए हरीम का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, इस दौरान Tabish Hashmi  उनसे पूछते हैं कि हल ही में औरतों का एक मार्च निकला था जिसमें स्लोगन था मेरा जिस्म मेरी मर्जी.. आप इसके खिलाफ थी। आप हमें  हक और फेमिनिज्म के बारे में अपने विचार बताएं। इस सवाल के बाद हरीम इस्लाम में महिलाओं को मिले हक और फेमिनिज्म के बारे में बात कर रही हैं।