Highlights

मनोरंजन

अगर कोई मां की बीमारी का इस्तेमाल हंसाने के लिए करता तो मैं भी स्मिथ की तरह थप्पड़ मारती: कंगना

  • 29 Mar 2022

ऑस्कर में विल स्मिथ द्वारा क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने की घटना पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "अगर कोई मूर्ख मेरी मां/बहन की बीमारी का इस्तेमाल कुछ मूर्खों को हंसाने के लिए करता है...तो मैं उसको वैसे ही थप्पड़ मारती जैसे स्मिथ ने मारा।" क्रिस ने स्मिथ की पत्नी की कंडीशन का मज़ाक उड़ाया था।