Highlights

मनोरंजन

'अगर शाहरुख  भाजपा में शामिल हो जाएं तो ड्रग्स बन जाएगी शक्कर'-  महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल

  • 25 Oct 2021

बॉलीवुड एक्टर  शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग मामले में हर कोई अपनी राय रख रहा है। जहां पहले जहां इस मामले में केवल बाॅलीवुड स्टार्स की प्रतिक्रिया आ रही थी। वहीं अब इस मुद्दे ने  सियासी रंग ले लिया है। कई राजनेताओं ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी।
हाल ही में  महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने शनिवार को क्रूज शिप ड्रग्स का भंडाफोड़ मामले में भाजपा का मजाक उड़ाया।  उन्होंने केंद्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर आरोप लगाया कि गुजरात के मुंद्रा पोर्ट में ड्रग्स की एक बड़ी खेप जब्त की गई थी लेकिन इस मामले की जांच करने के बजाए शाहरुख खान का पीछा कर रही है।उन्होंने कहा यदि शाहरुख खान भाजपा में शामिल होते हैं तो ड्रग्स चीनी पाउडर बन जाएंगी।
वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने चुटकी लेते हुए कहा-'अगर शाहरुख खान भाजपा में शामिल होते हैं तो मादक पदार्थ शक्कर बन जाएंगे।' 
बता दें कि 2 अक्टूबर की रात क्रूज़ पर रेव पार्टी में हुई छापेमारी के दौरान आर्यन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा। पहले आर्यन और इन सभी आरोपियों को एनसीबी की कस्टडी में रखा गया था, जिन्हें बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इसके बाद 8 अक्टूबर को उन्हें ऑर्थर जेल में रखा। 20 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट ने आर्यन की जमानत रद्द कर दी, जिसके बाद उनके वकीलों ने हाई कोर्ट में अर्जी लगाई है। अब आर्यन को 30 अक्टूबर तक जेल के अंदर ही रहना होगा। वहीं आर्यन की जमानत याचिका पर अब 26 अक्टूबर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। अब देखना है कि शाहरुख के लाडले को जमानत मिलेगी या वह जेल में रहेंगे।