Highlights

इंदौर

अगले महीने से चलन में नहीं रहेंगे गुलाबी नोट, बैंक से धर्मस्थलों को मैसेज-30 से पहले दानपेटी जांच लें

  • 14 Sep 2023

इंदौर। 2000 रुपए के नोट बदलवाने के लिए अब 18 दिन का समय बचा है। आरबीआई के अनुसार अब तक लगभग 93 प्रतिशत नोट वापस बैंकों में जमा हो चुके हैं। भोपाल की बात करें तो जहां रहवासी क्षेत्रों की बैंकों में अब भी 10 से 15 नोट रोज 2000 के जमा हो रहे हैं वहीं व्यापारिक क्षेत्र की बैंकों में 100-200 नोट रोज जमा हो रहे हैं।
नोटबंदी की घोषणा के समय रहवासी क्षेत्रों की बैंकों में 1500 से 1700 के करीब 2000 के नोट रोज पहुंच रहे थे। व्यापारिक क्षेत्र की बैंकों में 3000 से 4000 तक 2000 के नोट पहुंच रहे थे। बैंक अधिकारियों के मुताबिक जब 2000 रुपए के नोटबंदी की घोषणा हुई थी तब व्यापारिक क्षेत्र में रोज 35-40 लाख रुपए तक बदलवाए जा रहे थे, अब यह आंकड़ा 2 से 4 लाख रह गया है।
वर्तमान में नोटों की वापसी बिना किसी परेशानी के हो रही है। भोपाल स्थित आरबीआई के करेंसी चेस्ट से बैंकों का परस्पर लेनदेन हो रहा है। पूरे प्रदेश से जो भी नोट जा रहे हैं वे सभी भोपाल पहुंच रहे हैं। व्यापारिक लेनदेन के अलावा आने वाले दिनों में कई ऐसे स्थानों से बैंकों में नोट जमा होने की संभावना है, जहां दानपेटियां हैं। धर्मस्थलों में 30 सितंबर से पहले दानपेटियां खोलकर जांचने की हिदायत दी जा रही है, जिससे 2000 के नोट होने पर उन्हें सही समय पर जमा करवा सकें।