Highlights

भोपाल

अगले मुख्य सचिव को लेकर कयासों का दौर

  • 21 Nov 2023

बैंस 29 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे; चर्चाओं में वीरा राणा समेत सीनियर अफसरों के नाम
भोपाल। इन दिनों मंत्रालय के गलियारों में अगले मुख्य सचिव को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। 29 नवंबर को वर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस रिटायर हो जाएंगे। उनके रिटायर होने के पूर्व वीरा राणा समेत सीनियर अधिकारियों के नाम इस पद के लिए चर्चा में है।
दरअसल बैंस को इससे पहले 6-6 माह के दो एक्सटेंशन मिल चुके हैं। चूंकि अभी आचार संहिता लगी है ऐसे में चुनाव आयोग ही इस मसले पर कोई फैसला लेगा। संकेत मिले हैं कि नई सरकार बनने तक सीनियरिटी के आधार पर सीनियर अफसर को इसका चार्ज मिल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो वीरा राणा को मुख्य सचिव का प्रभार दिया जाएगा।
मतगणना से नई सरकार के गठन होने तक कोई अल्पकालिक मुख्य सचिव बनेगा या फिर किसी की स्थायी तौर पर पोस्टिंग होगी, इसको लेकर आईएएस लॉबी में चर्चा जोरों पर है।
पहले इनके नाम थे दावेदारों में
मई 2023 में इकबाल सिंह बैंस को दूसरा एक्सटेंशन देने के पहले केंद्र में पदस्थ अजय तिर्की और अनुराग जैन के नामों को लेकर खासी चर्चा हुई थी। अब तिर्की तो दिसंबर 2023 में रिटायर हो रहे हैं, इसलिए उन्हें मौका नहीं मिलना तय है, जबकि अनुराग जैन का रिटायरमेंट अगस्त 2025 में होना है। जैन से भी सीनियर 2 ढ्ढ्रस् अधिकारी संजय बंदोपाध्याय और वीरा राणा हैं। बंदोपाध्याय केंद्र में पदस्थ हैं तो वीरा राणा मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष हैं।
इन अफसरों की दावेदारी की चर्चा
प्रशासनिक अफसरों के अनुसार नई सरकार बनने के बाद ही मुख्य सचिव तय होगा। जिन आईएएस अधिकारियों के नाम सर्वाधिक चर्चा में हैं, उनमें वीरा राणा के अलावा डॉ. राजेश राजौरा, एसएन मिश्रा और मलय श्रीवास्तव भी शामिल हैं। ये सभी 1990 बैच के अफसर हैं।