Highlights

इंदौर

अगस्त में पहली बार सामने आया मामला ...एक ब्लैक फंगस मरीज की हुई मौत

  • 12 Aug 2021

इंदौर। महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में एक बार फिर से ब्लैक फंगस संक्रमितों की संख्या में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि ज्यादातर मरीज इंदौर के आसपास के जिलों से ही आकर एमवायएच में भर्ती हो रहे हैं। अगस्त माह में पहली बार ब्लैक फंगस के एक मरीज की मौत एमवायएच में हुई। अस्पताल में अब तक ब्लैक फंगस 57 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके पहले जुलाई माह में अस्पताल में ब्लैक फंगस से तीन मरीजों की मौत हुई थी। मंगलवार को एमवाय अस्पताल में ब्लैक फंगस के चार नए संक्रमित भर्ती हुए। वर्तमान में अस्पताल में 78 ब्लैक फंगस संक्रमित भर्ती है। मंगलवार को अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों की सर्जरी और सात मरीजों की एंडोस्कोपी हुई। अभी तक अस्पताल में भर्ती हुए 897 मरीजों की सर्जरी और 1405 की एंडोस्कोपी हो चुकी है। मंगलवार को एमवायएच से स्वस्थ्य होकर ब्लैक फंगस के तीन मरीज अपने घरों को गए। अभी तक 618 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं।
एमवायएच में पिछले दिनो ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एंटी फंगल इंजेक्शन भी पहुंचे। वर्तमान में अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए 2170 इंजेक्शन उपलब्ध है। अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक भर्ती मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। कई मरीज जो स्वस्थ होकर अपने घरों को जाते हैं। उन्हें 15 से 20 दिन बाद पुन: ओपीडी जांच के लिए बुलाकर परीक्षण किया जाता है।