Highlights

इंदौर

अगस्त से शुरू हो सकती है आइआइटी इंदौर में नियमित कक्षाएं

  • 06 Jul 2021

संस्थान चाहता है कि पहले टीके की दोनों डोज लग जाए
इंदौर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) इंदौर की कक्षाएं अगस्त से लगना शुरू हो सकती है। संस्थान चाहता है कि सभी विद्यार्थियों को टीके के दोनों डोज लग जाए तो कक्षाएं शुरू करना सुरक्षित रहेगा। अब तक 50 फीसद विद्यार्थियों और स्टाफ को ही टीके का एक डोज लगा है। हालांकि विद्यार्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि एक डोज वालों के लिए भी निर्धारित संख्या में कक्षाएं शुरू की जाए। इसे लेकर कुछ दिनों से संस्थान के अधिकारियों और विद्यार्थियों के बीच तकरार भी चल रही है। इस समय सभी कक्षाएं आनलाइन माध्यम से ली जा रही है। आइआइटी में करीब 1600 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। इनमें से एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी महामारी के समय में अपने घर गए थे तब से ही वे बाहर है। कई विद्यार्थियों ने कैम्पस में आने की अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें संस्थान की ओर से कह दिया गया है कि पहले टीके के दोनों डोज लगवा लीजिए।
संस्थान के पीआरओ सुनील कुमार का कहना है कि हम जल्द निर्धारित संख्या में कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहे हैं। सबसे पहले होस्टल में रह रहे विद्यार्थियों को कक्षाओं में शामिल किया जाएगा। इसके बाद बाकी विद्यार्थियों को। जुलाई के आखिरी सप्ताह में कुछ संख्या में इसकी शुरूआत करने की सोच रहे हैं लेकिन थोड़ी कम संख्या में। अगस्त में ही नियमित कक्षाओं का संचालन शुरू हो पाएगा। सभी विद्यार्थियों को वैक्सीन लग जाए इसके लिए आइआइटी इंदौर भी समय-समय पर शिविर लगा रहा है। ज्यादातर को पहला टीका लग चुका है।