Highlights

मनोरंजन

'अग्रवाल' की वजह से सारा अली खान ने कह दिया रितेश देशमुख को पागल

  • 07 Jan 2023

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अक्सर अपने बोल्ड अंदाज के साथ ही साथ अपने मजेदार नॉक नॉक वीडियोज के लिए भी जानी जाती हैं। सारा अली खान के इस क्यूट अंदाज को उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में सारा के एक नॉक नॉक वीडियो की वजह से वो 'वेड' एक्टर रितेश देशमुख से भिड़ गईं। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को पागल तक कह दिया। इससे पहले आप कुछ गलत समझें तो साफ कर दें कि ये एक फनी वीडियो है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
दरअसल रितेश देशमुख ने शो 'केस तो बनता है' के सेट से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में रितेश, सारा से मराठी में कहते हैं- 'हाय सारा...माला सांगा तुम्हारा कुठली गोष्ठीचा वेड आहे ?' जिसका हिंदी में मतलब है- 'हैल्लो सार, मुझे बताओ कि तुम किस बारे में पागल हो?' इस पर सारा अली खान तपाक से कहती हैं, 'नॉक नॉक।' सारा का जवाब सुनकर रितेश पूछते हैं-  'कौन है?'जिसके जवाब में सारा कहती हैं, 'अग्रवाल।'
सारा का जवाब सुनकर भी रितेश को समझ नहीं आता है तो वो आगे पूछते हैं-'अग्रवाल कौन?' और जवाब में सारा कहती हैं- 'अगर-वाल नहीं होती तो घर गिर जाता।' ये कहकर सारा अली खान खुद हंसने लग जाती हैं और रितेश मराठी में कहते हैं- "का वेदिस आहे तू!' जिसका मतलब है- क्या आप पागल हैं?” वहीं सारा जवाब देते हुए कहती हैं, “आप वेड' (आप पागल हैं)। इसके बाद रितेश, सारा से कहते हैं, 'तू वेडी' और वीडियो से चले जाते हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान