Highlights

इंदौर

अग्रसेन महासभा द्वारा इस वर्ष भी 21 युगलों के सामूहिक विवाह की तैयारी

  • 23 Dec 2021

इंदौर। श्री अग्रसेन महासभा की मेजबानी में 12-13 फरवरी को महासभा के बायपास स्थित मांगलिक भवन पर 21 युगलों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होगा। महासभा की ओर से इस दो दिवसीय महोत्सव में पहले दिन महिला संगीत तता दूसरे दिन अग्नि की साक्षी में सात फेरों एवं आशीर्वाद समारोह सहित विभिन्न रस्में निभाई जाएंगी। सभी युगलों को समाजबंधुओं को सौजन्य से गृहस्थी चलाने योग्य आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे।
      महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल, मुख्य संयोजक अरुण आष्टावाले एवं मोहनलाल बंसल तथा प्रचार मंत्री अजय आलूवाले ने बताया कि महासभा की परंपरानुसार इस वर्ष भी सामूहिक विवाह का यह दिव्य आयोजन हो रहा है। इसमें मालवांचल के अलावा राज्य के अन्य शहरों के युगल भी शामिल होंगे। महासभा की ओर से पिछले करीब 20 वर्षों से लगातार सामूहिक विवाह का यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें समाज की परंपरागत रस्मों में पहले दिन संध्या को महिला संगीत, दूसरे दिन सुबह गणेश पूजन के बाद चाक-भात, मायरा एवं अन्य परंपराओं का निर्वाह भी होता है। दोपहर में वर निकासी एवं सामेला जैसे आयोजन भी होंगे। वर एवं वधु पक्ष की संयुक्त शोभायात्रा भी निकाली जाती है, जिसमें वर घोडिय़ों पर तथा वधु बग्घियों में सवार होकर निकलती हैं, उसके बाद मांगलिक भवन पर 21 यज्ञवेदी, 21 मंडप, 21 तोरण एवं 21 पंडितों के मार्गदर्शन में संध्या को वरमाला की रस्म मुहूर्त के अनुसार होगी।