Highlights

इंदौर

अघोषित बिजली कटौती खड़ी कर रही परेशानी

  • 14 Jul 2021

मांगलिया, बांगड़दा सहित कई कॉलोनियों में सुबह से ही बिजली कटी
इंदौर। बारिश नहीं होने से परेशान शहरवासियों की समस्या को बढ़ाने में बिजली कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इन दिनों अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी है। आए दिन किसी ना किसी कॉलोनी में बिजली कट कर दी जाती है। मांगलिया, बांगड़दा सहित शहर की कुछ कॉलोनियों में बिजली गुल रही। बिजली कट होने के बाद सुबह लोगों की नींद गर्मी के कारण खुल गई। पूरे मामले में बिजली कंपनी अधिकारी छोटे-मोटे मेंटेनेंस की बात कह रहे हैं। बिना जानकारी के तीन से 4 घंटे तक बिजली कटने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मांगलिया क्षेत्र स्थित कैलोद हाला में रहने वालों को बिजली कट होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां रहने वाले राकेश कुमार का कहना था कि सुबह 7 बजे के करीब बिजली कट हुई थी। बारिश नहीं होने से उमस ने वैसे ही परेशान कर रखा है। ऐसे में बिजली कट होने से और समस्या खड़ी हो रही है। सुबह से लाइट जाने से दैनिक काम भी नहीं हो पाए। करीब 11 बजे बिजली आई।
बिना जानकारी हो रही बत्ती गुल
लोगों का कहना है कि बिजली कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार से बिजली गुल होने की जानकारी नहीं दी गई थी। यदि जानकारी रहे तो हम उस हिसाब से अपना शेड्यूल तय करें। सुबह जब बिजली नहीं होने पर कंपनी कस्टमर केयर पर कॉल किया तो उन्होंने शिकायत दर्ज करने की बात कहते हुए कहा कि थोड़ी देर में बिजली आ जाएगी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं।