Highlights

इंदौर

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर ,मौत

  • 28 Jun 2021

इंदौर। खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे बुजुर्गों को अज्ञात वाहन ने ऐसी टक्कर मारी कि उनकी जान ही चली गई।  परिजन अब सड़क के सीसीटीवी फुटेज तलाश रहे हैं ,ताकि वाहन चालक का पता लग सके जिसने टक्कर मारी है।   मामला पवन नगर पालदा थाना आजाद नगर का है । मृतक का नाम नरसिंह पिता कन्हैया है । उनके बेटे मुकेश ने बताया कि शाम के समय उनके पिता खाना खाकर टहल रहे थे , डिवाइडर पर टर्न के दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया । फिलहाल यह पता नहीं लगा है कि कौन सी गाड़ी ने टक्कर मारी है।