इंदौर। अतिक्रमण हटाने पहुंची सरकारी टीम पर हमला हुआ है। मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है। कनाडिय़ा थाने में योगेश मेश्राम तहसीलदार कनाडिया क्षेत्र की शिकायत पर आरोपी तेजराम पिता रामसिंह बोडाना, बबलू पिता तेजराम, बलराम पिता तेजराम, ज्योतिबाई पति बबलू बोडाना और नंदिनी पति बलराम बोडाना के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। ग्राम हिंगोनिया की सर्वे नंबर 287 की शासकीय चरनोई की जमीन पर आरोपियों ने कब्जा कर रखा है। ये लोग वहीं रह रहे हैं। टीम चरनोई की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व दल और पुलिस के साथ गई थी। आरोपियों ने इस दौरान तहसीलदार हल्का पटवारी के साथ गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हटने से इनकार कर दिया था। बताया जा रहा है वहां झूमाझटकी भी हुई है।
111111111111111
कहकर कांच के गिलास से किया हमला
इंदौर। तिलक नगर इलाके में एक युवक पर हमला हुआ है। आरोपी ने यह कहकर कांच के गिलास से मारा कि डैनी का भाई हूं। तिलक नगर पुलिस के अनुसार गोल्डी उर्फ शहादत मकवाना पिता कल्याण सिंह निवासी पंचशील कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी शिवा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह सांची पॉइंट चौराहे पर खड़ा था। तभी आरोपी शिव वहां पर आया वह नशे की हालत में था और घूरने लगा। गोल्डी ने कहा कि क्यों घूर रहा है। तो आरोपी गालियां देने लगा और बोला कि डैनी का भाई हूं। क्या कर लेगा इसके बाद आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। पास में ही जूस की दुकान से कांच का गिलास उठाया और गोल्डी पर फेंका। गोल्डी से टकराकर वह कांच टूटा और उसे खून निकलने लगा और इसके बाद आरोपी धमकाते हुए भाग ड्डिनकला।
इंदौर
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला
- 25 Oct 2024