Highlights

मनोरंजन

अधिक उम्र के रोल के लिए 12 किलो वजन बढ़ाया : राधिका

  • 12 Jul 2021

अभिनेत्री राधिका मदान ने कहा है कि टीवी छोड़ने के बाद उन्होंने आॅडिशन को एंजॉय करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, "मुझे याद है मैंने अधिक उम्र की एक भूमिका के लिए 12 किलोग्राम वजन बढ़ाया था और उसी महीने एक 17-वर्षीय की भूमिका के लिए आॅडिशन दिया था...वह आॅडिशन मेरे सर्वश्रेष्ठ में से एक निकला और मुझे काम मिला!"