रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लाने से नायब तहसीलदार व पुलिस को रोका
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले में माफिया और रेत चोरों के काफी हौंसले बुलंद है। शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों पर ये माफिया काफी हावी होते है। जिसके कई बार मामले सामने आ चुके है। मंगलवार को भी एक ऐसा ही मामला सोहागपुर के भिलाडिय़ां गांव से सामने आया है। जहां चोरी की रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकडऩे गई राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम पर कुछ माफिया भारी पड़े। जिस कारण नायब तहसीलदार अंजु चौहान, पटवारी व पुलिस चौकी प्रभारी दीपक भोंडे की टीम को बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाली हाथ ही लौटना पड़ा। मौके पर ही टीम को पंचनामा बनाना पड़ा। नायब तहसीलदार के आवेदन पर सोहागपुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, चोरी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।
एसडीओपी मदनमोहन समर ने बताया कलेक्टर के निर्देंश पर अवैध उत्खनन व परिवहन रोकने का कार्य जारी है। राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम रेत चोरी व अवैध उत्खनन पर कार्रवाई कर रही है। अवैध रेत परिवहन की सूचना पर नायब तहसीलदार अंजू राजपूत, चौकी प्रभारी दीपक भोंडे, पटवारी व पुलिस टीम ग्राम भिलाडिय़ां पहुंची। अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लाने की टीम कार्रवाई कर रही थी। उसी दौरान गांव के आरोपी हीरालाल गुर्जर, संतोष गुर्जर, कुंअर गुर्जर ने टीम से विवाद किया। टीम को ट्रैक्टर-ट्रॉली लाने से रोका। जिसके बाद मौके पर ही पंचनामा बनाया गया। थाने में हीरालाल गुर्जर, संतोष गुर्जर और कुंअर गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वीडियो में आरोपी कहते दिख रहे कि हमने कोई हत्या थोड़ी किया। जो हम पर कार्रवाई कर रहे।
राज्य
अधिकारियों पर भारी पड़े रेत-माफिया
- 25 May 2023