इन्दौर नागर ब्राह्मण की महिला शाखा ने समाज के हर वर्ग के उत्थान का बीड़ा उठाया
इन्दौर। मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण समाज इन्दौर की महिला शाखा ने समाज के अधिक से अधिक महिलाओं को जोडऩे एवं समाज के हर वर्ग के उत्थान का बीड़ा उठाया है। संगठन द्वारा लड़कियों और महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे।
मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण समाज की इन्दौर शाखा की बैठक में युवा और महिला परिषद के पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल हुए। नागर ब्राह्मण महिला परिषद इन्दौर शाखा की अध्यक्ष श्रीमती दिव्या मंडलोई ने बताया कि मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण परिषद की नवनियुक्त कार्यकारिणी की प्रथम बैठक रविवार को संपन्न हुई। कार्यक्रम में वरिष्ठ संरक्षक श्रीमती शारदा मंडलोई, प्रमिला त्रिवेदी, श्रीमती प्रेमलता मेहता, श्रीमती वीणा मेहता और विशेष अतिथि अर्चना दवे थी।
इन्दौर में समाज की धर्मशाला का लिया संकल्प
मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण परिषद इन्दौर की संयुक्त बैठक में इन्दौर नागर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अभिनव दवे ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण संकल्प यह है कि इन्दौर में समाज की धर्मशाला का निर्माण हो और इसके लिए सभी आगे आए। इन्दौर शहर में धर्मशाला निर्माण हेतु हरसंभव प्रयास करके समाज को उपलब्ध करवाना, युवाओं को समाज की मुख्य धारा में लाना और उनके व्यक्तित्व को चहुमुखी निखारने हेतु प्रयास करने के साथ ही समाज के बिखरे हुए सदस्यों को जोडऩे का प्रयास संगठन का प्रमुख लक्ष्य है।
इंदौर
अधिक से अधिक मातृ शक्तियों को जोड़ेंगे-श्रीमती मंडलोई
- 11 Jul 2023