Highlights

इंदौर

अधेड़ की हत्या में अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दी दबिश

  • 04 Apr 2023

24 घंटे में अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर एक आरोपी को लिया गिरफ्त में
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल के पास हुए अंधेकत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रात्रि में मृतक बाइक चुराने आया था और उसी दौरान आरोपियों ने उसकी पीट पीटकर मार डाला। एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए दबिश भी दी, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि 2 अप्रैल शासकीय स्कूल के पास में फुटपाथ पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली थी। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक की मौत मारपीट होने से हुई है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। मृतक के पास से मिले मोबाइल नंबर से उसकी शिनाख्त वकील पिता बाबुलाल रावत निवासी ग्राम नयागांव आनंदपुर, जिला शिवपुरी के रुप में हुई। उस पर थाना बरौड़ जिला शिवपुरी में हत्या सहित 6 अपराध दर्ज हैं और इंदौर के विभिन्न थानों में वहान चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक के तो पता चला कि रात्रि में बाणगंगा गली नंबर 2 में नितेश  उर्फ लखन जायसवाल और उसके साथी शोभित यादव, अज्जू वर्मा, दीपक वर्मा, विक्की वर्मा के द्वारा एक वाहन  चोर को पकड़ा गया था और उसके साथ लाठी बेसबाल बैट से मारपीट की गई थी और अगले दिन सुबह उसे स्कूल के पाश फुटपाथ में मृत अवस्था में छोड़ गए थे।  जांच के बाद पुलिस ने नितेश जायसवाल के घर पर दबीश दी, जहां विष्णु मिल गया, लेकिन नितेश और उसके अन्य साथी फरार हो गये। विष्णु ने पूछताछ में बताया कि उसका बेटा नितेश और उसके दोस्तों ने रात्री में मोहल्ले में चोरी करने आए एक चोर को पकड़ कर ले आये थे जिनके साथ में उन सभी ने मिलकर मारपीट की थी और फिर उक्त चोर को अधमरी अवस्था में बाणंगगा शासकीय स्कूल के पास फुटपाथ पर पटकर कर आ गये थे। विष्णु के घर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे किन्तु उक्त कैमरों के फुटेज आरोपी के द्वारा डिलीट कर दिया गया था ताकि पुलिस से बच सकें। मामले में पुलिस ने विष्णु को गिर तार कर लिया है वहीं शेष आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।