Highlights

इंदौर

अधेड़ ने जहर खाकर दी जान, किशोरी की संदिग्ध हालत में मौत

  • 03 Mar 2022

इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में घोड़ा-घोड़ी का काम करने वाले अधेड़ ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि उसने शराब के नशे में जहर पीया था।  इसी प्रकार परदेशीपुरा इलाके में रहने वाली किशोरी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। शंका है कि उसने कोई जहरीली वस्तु खाई थी। उधर, दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र की है।  पुलिस के अनुसार मृतक 52 वर्षीय गौरीशंकर पिता नारायण साहू निवासी मेहता कालोनी है। उसके  पास घोड़े-घोडिय़ां है , जिन्हें वह शादी, चल समारोह सहित अन्य कार्यक्रमों में किराए से देता है। परिजनों ने बताया कि वह शराब का आदि है। कल भी शराब के नशे में घर आया और जहर पी लिया। तबियत खराब होने पर परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। कुछ देर चले उपचार के बाद युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है उसके उपर ना तो कर्जा था नाही किसी से कोई विवाद। उसके बाद उसने यह क दम क्यों उठाया इस पर पुलिस जांच कर रही है।
इसी प्रकार दूसरा मामला परदेशीपुरा का है। यहां रहने वाली 27 साल की मुस्कान पिता शेखर इंदोरिया की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रात में उसे हिचकी चल रही थी। बाद में इनो पीकर वह सो गई। सुबह मां ने उसे चाय पिलाई थी। उसके बाद वह सोई तो उठी नहीं, परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए थे, जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।