Highlights

इंदौर

अधूरी सड़क को पूरा करने के लिए रहवासियों ने किया उपवास

  • 06 Dec 2021

आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक कि सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो जाता
इंदौर। शहर के पूर्वी रिंग रोड पर महालक्ष्मी नगर और पुष्प विहार के बीच मास्टर प्लान की अधूरी सड़क का निर्माण सरकारी प्रक्रिया और राजनीतिक वादों में अटककर रह गया है। इसी कारण क्षेत्र के रहवासी संघों ने फिर आंदोलन की राह अपनाई है। इसी क्रम में रविवार को महालक्ष्मी और साईंकृपा कालोनी के चौराहे पर खाली मैदान में कुछ रहवासी एक दिन के उपवास पर बैठे। विभिन्न रहवासी संघों की ओर से संदीप जोशी, राजेश तोमर, रमेश पाटिल और निर्भयसिंह यदुवंशी एक दिन के उपवास पर बैठे।
इस दौरान समर्थन के लिए महालक्ष्मी नगर, तुलसी नगर, साईंकृपा आदि कालोनियों से कविता वर्मा, अमित त्रिवेदी, संजय यादव, दीपेश गुप्ता, महीप धींग, राहुल ठक्कर, केके झा सहित कई रहवासी आए। रहवासी संघों ने कहा कि अभी यह एक दिन का उपवास है। यदि आइडीए और नगर निगम हमारी समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा। यह आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक कि सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो जाता। उल्लेखनीय है कि इस मास्टर प्लान सड़क का एक हिस्सा करीब 16 साल पहले बना था और एक हिस्सा अधूरा छोड़ दिया गया था। तब इस नव विकसित क्षेत्र की आबादी बहुत कम थी, लेकिन आज करीब 50 हजार की आबादी इस सड़क का उपयोग हर दिन करती है।
जिम्मेदारों का ध्यान नहीं
अधूरी सड़क को पूरा करने के लिए क्षेत्र के रहवासी संघों द्वारा लगातार मांग करने के बाद भी नगर निगम, आइडीए या क्षेत्र के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया तो रहवासियों ने दो साल पहले एक महीने का लंबा आंदोलन किया था। इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण के लिए घोषणा की और आइडीए ने इसे बनाने का जिम्मा लिया था। आइडीए ने इस सड़क को गैर योजना मद में बनाने के लिए करीब आठ महीने पहले टेंडर किए गए थे, लेकिन शासन के नियम बदलने से काम शुरू नहीं हो पाया। रहवासियों का कहना है कि हमें नियमों से क्या लेना-देना, अधूरी सड़क भले ही किसी मद से पूरी हो, जनता को बुनियादी सुविधा चाहिए।