Highlights

राज्य

अधूरा सड़क निर्माण बना जानलेवा! पुलिया के अधूरे निर्माण ने छीनी 2 जिंदगी

  • 30 May 2022

छिंदवाड़ा। तामिया के चांवलपानी में रानीखैरी में लगभग 78 लाख की लागत से पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें व्यापक पैमाने पर ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जहां तहां पुलिया लगाने के नाम पर गडढे खोद दिए गए है । जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है।
पिछले दिनों खमतरा में पुलिया बिछाने के लिए खोदे गए गडढे में बैलगाड़ी मेें जा रहे पांच लोग हादसों का शिकार हो गए थे जिसमें किसान दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। फिर भी लापरवाह ठेकेदार के द्वारा अब सडक़ निर्माण कार्य करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है।
ऐसे में पुलिया का निर्माण कार्य ज्यों की त्यों अधूरा पड़ा हुआ है, और आए दिन ग्रामीण इन जानलेवा गडढों भरे रास्तों में गुजरने को मजबूर हो गए है। गौर किया जाए तो कायदे से सडक़ निर्माण के दौरान ठेकेदार को चाहिए कि वह जहां गडढे खोदे गए है वहां बेरीकेट और संकेतक लगाकर लोगों को सचेत करे लेकिन ठेकेदार के द्वारा कहीं भी इस तरह के संकेतक नहीं लगाए गए है । जिससे लोग हादसों का शिकार हो सकते है।
आरईएस पर उठे रहे सवाल
पुलिया निर्माण के नाम पर यहां 25 फिट गहरे गडढे खोदे गए है, ऐसे में दो सालों से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर आरईएस विभाग के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस पर अधिकारी की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। लिहाजा कहना गलत नहीं होगा कि आरईएस के जिम्मेदार अधिकारी की शह पर ठेकेदार लापरवाही कर रहा है। ऐसे में इंजीनियर भी कार्य को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।
परिजनों ने सौंपा ज्ञापन
आज परिजनों ने आरईएस विभाग के इंजीनियर, ठेकेदार के विरूध्द सडक़ हादसे में मृत हुए आदिवासी किसान दंपत्ति की मौत का जिम्मेदार मानते हुए एफआईआर करने की मांग की है। वहीं थाना प्रभारी मयंक उईके का कहना है कि मामले की जांच जारी है, जांच के बाद जो उचित होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।