Highlights

इंदौर

अनूप टॉकीज-मालवा मिल पर सिग्नल नहीं, पाटनीपुरा पर टाईमर बिना झंझट

  • 08 Oct 2021

रोज जाम,रेंगतें ट्रैफिक में वाहन चालकों की हो रही फजियत
इंदौर। एक तरफ मालवामिल,भमोरी और अनूप टॉकीज के सामने लंबे समय से ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सिग्नल नहीं होने से रोज़ हजारों वाहन चालक परेशान हो रहें है। जबकि दुसरी तरफ पाटनीपुरा चौराहे पर सिग्नल होने के बावजूद यहां टाईमर नहीं लगे होने से भी रोज सैकड़ों वाहन चालक घंटों परेशान हो रहें है। इससे लोगों के वाहनों का पेट्रोल और समय दोनों की बर्बादी हो रही है। लाइन में खड़े वाहन चालकों को टाइमर नहीं होने से पता ही नहीं चलता कितनी देर में उसके साईड की लाइट ग्रीन होने वाली है। यही नहीं मालवामिल- पाटनीपुरा के इस रोड़ पर आए दिन भीड़ भाड़ और जाम के चलतें रेंगतें ट्रैफिक में वाहन चालकों की भी आए दिन लंबे समय तक फजियत हो रही है। फिर भी जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं दें रहे है।
मालवामिल पर पहले लगा था पोर्टेबल सिग्नल
गौरतलब है कि मालवामिल चौराहे पर करीब डेढ़ साल पहले निगम के यातायात विभाग द्वारा आए दिन लगने वाले जाम से निज़ात दिलाने और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पोर्टेबल सिग्नल लगाए थे। लेकिन हालत यह रही कि कुछ माह बाद ही वापस हटाने भी पड़ें।वहीं अफसरों का कहना था कि यहां प्रोटेबल सिग्नल लगने के बाद भी लोग रुकतें नहीं और ट्रैफिक नियमों का पालन भी नहीं कर रहें है। इसके बाद निगम और ट्रैफिक पुलिस ने सिंग्नल हटवा दिए।
रोज शाम को वाहन चालक हो रहे आपस में गुत्थमगुत्था
इधर हालत यह है कि यहां आए दिन जाम और रेंगतें ट्रैफिक के बावजूद अब तक दोबारा सिग्नल नहीं लगाए गए। वहीं जबकि रोज़ शाम को वाहन चालक आपस में गुत्थमगुत्था होते नजर आतें है। इधर भमोरी चौराहे पर आस्था -अनूप टॉकीज के सामने लंबे समय से सिग्नल नहीं होने से लोग यहां पोर्टेबल सिग्नल लगाने की भी मांग कर रहें है। फिर भी ट्रैफिक विभाग और न निगम के यातायात विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलाने को लेकर यहां के मामलें में गंभीरता नहीं दिखा रहें है। हालांकि अभी पिछले दिनों मालवामिल पर लेफ्ट टर्न बनाकर निगम द्वारा यहां के बिगड़े ट्रैफिक को सुधारने को लेकर प्रयास जरूर किए लेकिन उससे कोई खास फायदा नहीं मिल रहा। बल्कि शाम को वहीं जाम और रेंगता ट्रैफिक पाटनीपुरा चौराहे तक रहता है। इधर मालवामिल चौराहे पर लोग आपस में भिड़तें नजर आतें है।