Highlights

खेल

अन्य प्रारूपों में भी कप्तानी छोड़ सकते हैं विराट कोहली - रवि शास्त्री

  • 13 Nov 2021

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में रवि शास्त्री और विराट कोहली की जोड़ी का अंत हो चुका है। टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में हार के साथ ही जहां शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो गया वहीं कोहली ने भी टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी। अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी जबकि कोहली इस सीरीज में आराम करेंगे। 
उधर भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कोविड-19 की वजह से हो रहे मानसिक तनाव से  निपटने के लिए विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय के बाद अन्य प्रारूपों से भी कप्तानी छोड़ सकते हैं। शास्त्री ने ‘इंडिया टुडे’ से बातचीत में कोहली की कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह कार्यभार के बेहतर प्रबंधन के लिए अन्य प्रारूपों से भी नेतृत्व की जिम्मेदारी छोड़ सकते है।’ 
सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ सकते हैं विराट
उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी में भारत पिछले पांच साल से शीर्ष पायदान पर काबिज है। जब तक वह मानसिक रूप से थका हुआ महसूस नहीं करेंगे तब तक वह उसे छोड़ना नहीं चाहेंगे। वह हालांकि निकट भविष्य में बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ सकते हैं।’  पूर्व कोच ने कहा, ‘यह तुरंत नहीं होगा, लेकिन ऐसा हो सकता है। सफेद गेंद के क्रिकेट (सीमित ओवरों के प्रारूप में) के साथ भी ऐसा हो सकता है। वह कह सकते हैं कि वह अब सिर्फ टेस्ट कप्तानी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।’