नई दिल्ली। भारत की महिला फेंक एथलीट अनु रानी आठ बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। पिछला रिकॉर्ड मार्च में फेडरेशन कप में तोड़ा था। मेरठ के बहादुरपुर गांव की एथलीट 60 मीटर से ऊपर की थ्रो फेंकने वालीं देश की पहली महिला हैं। तीन साल पहले दोहा में विश्व एथलेटिक्स के फाइनल्स में पहुंचकर इतिहास रचा था। अनु की कामयाबी के पीछे संघर्षों की एक मजबूत नींव है।
किसान परिवार में जन्मीं अनु ने सोचा नहीं था कि बचपन में खेतों में गन्ना फेंकना भालाफेंक का पहला सबक होगा। शुरूआत में जब खेलों में कदम आगे बढ़ाया तो लोगों के ताने भी सुने। शुुरुआत में तो ट्रेनिंग भी छिप-छिपकर करती थीं। सात साल पहले लखनऊ में अंतर राज्य चैंपियनशिप में जब पहली बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा तो फिर मुड़कर नहीं देखा।
खेल
अनु रानी: आठ बार तोड़ चुकी है राष्ट्रीय रिकॉर्ड

- 20 Jul 2021