बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर इंडस्ट्री में खुद को साबित करने में लगे हुए हैं. 2016 में फिल्म मिर्जया से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हर्षवर्धन के करियर में प्रोजेक्ट्स की कमी रही है. अब उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो और अङ ५२ अङ के बीच बिता दो साल है का उनका वक्त मुश्किल भरा था.
हर्षवर्धन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब एक आर्टिस्ट को दो सालों तक कोई काम नहीं मिलता, तब उसे जैसा महसूस होता है, वैसा ही उन्हें भी महसूस हुआ था. उनकी फिल्म मिर्जया और भावेश जोशी सुपरहीरो दोनों ही बॉक्स आॅफिस पर फ्लॉप हुई थीं. इसके बाद उन्हें पिता अनिल कपूर की फिल्म अङ ५२ अङ में कैमियो करते देखा गया.
मनोरंजन
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन को नहीं मिला दो साल तक काम, बोले- मुश्किल भरा था वक्त
- 17 Jul 2021