Highlights

मनोरंजन

अपनी आवाज देंगे अमिताभ बच्चन!

  • 26 Nov 2022

फैन्स बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन के हर अंदाज को पसंद करते हैं। जीवन के 80 बसंत देख चुके अमिताभ बच्चन एक ओर जहां टीवी की दुनिया पर जलवा बिखेरते हैं तो दूसरी ओर बॉलीवुड में भी उनका सिक्का चलता है। अमिताभ बच्चन अपनी दमदार आवाज के लिए भी जाने जाते हैं और इस बीच अमिताभ बच्चन से श्रीराम जन्मभूमि के इतिहास पर आधारित फिल्म में आवाज देने का अनुरोध किया गया है।
दरअसल अमिताभ बच्चन से श्रीराम जन्मभूमि के इतिहास पर आधारित एक फिल्म में  आवाज देने का अनुरोध किया गया है। श्रीराम मंदिर निर्माण समिति ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी है। बयान के अनुसार, फिल्म निर्माण की देख रेख के लिए एक समिति बनाई गई है, जिसमें लेखक व फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, फिल्म निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी, प्रसिद्ध लेखक यतींद्र मिश्रा  और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सचिव सच्चिदानंद जोशी शामिल हैं।
श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन से फिल्म के वर्णन के लिए आवाज देने का अनुरोध किया गया है। हालांकि इस पर अमिताभ की ओर से क्या जवाब आएगा इस बारे में तो अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म और भी ज्यादा खास हो जाएगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान