राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ मध्यप्रदेश शाखा ने मनाया 34 वा स्थापना दिवस
इंदौर । राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ मध्यप्रदेश शाखा ने अपना 34वा स्थापना दिवस बलराम सबलोक की अध्यक्षता में समाज धर्मशाला में मनाया। मुख्य अतिथि जय गोपाला के अशोक यादव एवं विशेष अतिथि कैलाश खंडेलवाल,पंकज फतेहचंदानी एवम जी डी सिंघल थे। इस मौके पर प्रदेश भर के दृष्टिहीन बच्चो की दो वर्गो मै सुगम-संगीत स्पर्धा हुई। यह जानकारी महासचिव मुकेश कुमांर यादव ने दी। उन्होंने बताया कि बाल और कनिष्ठ वर्गो में आयोजित स्पर्धा में 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया।मनीष मोड़क,अन्नू शर्मा,वैशाली चौहान,मुन्नलाल शर्मा,शेखर जैन ,निलेश राजपूत निर्णायक थे। अतिथि स्वागत अध्यक्ष नरेश कुमार विमलती,मुरलीधर ओझा,रघुनंदन खींची,चंद्रिका कंवर,शकुंतला जायसवाल, नितिन पाटीदार संतोष कुमार सांवले और प्रवेश पाटीदार ने किया।अतिथि परिचय संजय सिंह चौहान और कलावती मडलोई ने किया।
इंदौर
अपने कार्य के प्रति गंभीर होते है दिव्यांग
- 04 Mar 2022