Highlights

इंदौर

अपने घर में बाहर ऑक्सीजन प्लांट पीपल लगाए

  • 23 Feb 2022

कोरोना ने समझा दिया पर्यावरण मित्र पेड़ का महत्व
इंदौर। अब तक लोग गलतफहमी में जीते थे। कहा जाता था कि नीम, पीपल, वट वृक्ष की जड़ों से मकानों की नींव को नुकसान होता है लेकिन अब लोग स्वप्रेरणा से गर्व के साथ पीपल रोपने लगे है।
इंदौर के अनूप नगर की गलियों में वीआईपी बंगलों के बाहर फुटपाथ पर कुछ लोगों ने ऑक्सीन के स्त्रोत पीपल को रोपा है। अब वे मान रहे हैं कि जीवन जीने के लिए पीपल का पेड़ घर के बाहर जरूरी है। भले ही पीपल के पत्तों की सरसराहट से कुछ अजीब सा अनुभव होता है लेकिन यह आवाज भी सुकून देने वाली ही है। कनाडिय़ा रोड पर भी रोड डिवाइडर के बीच में पीपल लगाए गए हैं। राजकुमार मित्र ओवर ब्रिज से इंदौर समाचार होकर मालवा मिल तक भी डिवाइडर में नीम व पीपल ऑक्सीन के स्त्रोत बने हुए है सुकून दे रहे है।
कांक्रीट की सड़क को भी ये अपनी छांव से ठंडी रखते है। धर्मप्रेमीजन भगवान विष्णु का वास पीपल में मानकर जल चढ़ाते हैं। शनिदेव साधक शनिवार को जल चढ़ाकर इन्हें जीवन दे रहे हैं।