Highlights

इंदौर

अप्रैल के पहले हफ्ते में ही गर्मी के तीखे तेवर

  • 08 Apr 2022

राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं ने बढ़ाया तापमान
अब 40 डिग्री के पार ही रहेगा पारा
इंदौर। इस बार गर्मी के तीखे तेवर अप्रैल के पहले हफ्ते में ही शुरू हो गए हैं। पिछले दिनों पारा 39 डिग्री के पार था और स्थिर था। मौसम विभाग का पूवार्नुमान था कि इस बार दिन का अधिकतम तापमान 10 अप्रैल के बाद 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाएगा लेकिन अब 40 डिग्री तक पहुंच गया है और दिन में खासी गर्मी है। इसका एक खास कारण राजस्थान से आ रही गर्म हवाएं भी है जिसके चलते तापमान बढ़ा है। मौसम विभाग ने अब पारा 40 डिग्री या उसके पार ही रहने की बात कही है। यानी अभी अप्रैल का एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और लोगों को अब लगातार भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार के बाद गुरुवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। यानी दिन और रात का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। चूंकि दिन में गर्म हवाएं चल रही है इसलिए गर्मी ज्यादा महसूस की जा रही है जबकि रात भी गर्म तो है लेकिन दिन की तुलना में राहत है। खास बात यह कि पिछले 40 डिग्री तापमान 15 अप्रैल को दर्ज किया गया था, उस लिहाज से एक हफ्ते पहले ही गर्मी ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। अगले कुछ दिन गर्मी से राहत मिलने के आसर बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को शहर में सुबह से सूरज के तेवर तेज रहे और नौ बजे से ही शहर की सड़कों पर निकले लोगों को गर्मी का अहसास हुआ।