भोपाल। प्रदेश में अप्रैल के महीने में तेज गर्मी पड़ेगी। सबसे ज्यादा ग्वालियर-चंबल तपेगा। यहां हीट वेव भी चलेगी। आखिरी सप्ताह में ग्वालियर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुरकलां में पारा 46-47 डिग्री तक रहने का अनुमान है। निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, खरगोन, शिवपुरी में तापमान 45 डिग्री तक रहेगा।
IMD, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अप्रैल में गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। इस बार भी तेज गर्मी पड़ेगी। हीट वेव के अलावा कई शहरों में रातें भी गर्म रहेंगी।
सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहेगा तापमान
जिस तरह दिसंबर-जनवरी में सर्दी और जुलाई-अगस्त में सबसे ज्यादा बारिश होती है, उसी तरह गर्मी के दो प्रमुख महीने अप्रैल और मई हैं। मार्च महीने के आखिरी में ही टेम्प्रेचर बढ़ने लगता है। इस बार भी ऐसा ही मिजाज रहा। दमोह, रतलाम समेत कई शहरों में तो तापमान 41-42 डिग्री के पार हो गया। यह सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक था। ऐसा ही मिजाज अप्रैल में भी देखने को मिलेगा। ज्यादातर शहरों में सामान्य तापमान 3-4 डिग्री अधिक ही रहेगा।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होंगे, पर असर ज्यादा नहीं
2 और 5 अप्रैल को उत्तर भारत में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं। अमूमन 2 से 3 दिन बाद प्रदेश में इनका असर दिखाई देता है। प्रदेश में इनकस हल्का असर देखने को मिल सकता है। हालांकि, अब तक बारिश होने का अनुमान कम ही है।
अप्रैल में कैसा रहता है गर्मी का ट्रेंड
प्रदेश में अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में तेज गर्मी पड़ती है। महीने के आखिरी दिनों में तो तापमान रिकॉर्ड तोड़ देते हैं। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के 10 साल की डाटा बेस्ड स्टडी में सामने आया कि भोपाल-इंदौर में पारा 43 डिग्री तक पहुंचा, जबकि जबलपुर में आंकड़े ने 44 डिग्री को छू लिया। ग्वालियर में तो तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। पिछले तीन साल इन शहरों में तेज गर्मी पड़ी। अबकी बार भी टेंप्रेचर में बढ़ोतरी की संभावना है।
मार्च में 4 बार बदला मौसम
मार्च महीने में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइकोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से 4 बार मौसम बदला। इससे आधे MP में बारिश हुई और ओले गिरे। भोपाल, दमोह, रतलाम समेत कई शहर तेज गर्मी पड़ी और हिट वेव यानी, गर्म हवाएं भी चली। इससे पहले, मार्च में वेस्टर्न डिस्टरबेंस समेत अन्य सिस्टम के एक्टिविटी की वजह से बारिश और ओले का मौसम रहा। आखिरी सप्ताह में दिन-रात के टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी हो गई। कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार है।
भोपाल
अप्रैल में 46 डिग्री पार पहुंचेगा तापमान, चलेगी हीट वेव:ग्वालियर-चंबल खूब तपेगा
- 02 Apr 2024