Highlights

देश / विदेश

अफगानिस्तान के मुद्दे पर इमरान खान के रुख से काफी नाराज हैं जो बाइडेन

  • 13 Oct 2021

इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अमेरिका के संबंध इन दिनों काफी खराब चल रहे हैं। कहा गया कि अफगानिस्तान के मुद्दे पर इमरान खान के रुख से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नाराज है। हालांकि यह सच्चाई नहीं है। नई रिपोर्ट जो सामने आई है, वह दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों की कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।

पाकिस्तान के पूर्व आंतरिक मंत्री अब्दुल रहमान मलिक ने कहा कि 2020 के अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पक्ष में पाकिस्तान की पक्षपातपूर्ण भूमिका से जो बाइडेन काफी नाराज चल रहे हैं। 

मलिक ने द न्यूज इंटरनेशनल को बताया, "अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान, एक पाकिस्तानी व्यवसायी ने वाशिंगटन में पाकिस्तानी दूतावास को ट्रम्प के चुनाव कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किया। जब राष्ट्रपति जो बाइडेन को इसके बारे में पता चला, तो वह काफी नाराज हो गए।"

मलिक ने इमरान खान को अमेरिकी राष्ट्रपति को पत्र लिखने और पाकिस्तान की स्थिति स्पष्ट करने की सलाह दी। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास आज भी जारी है। अगर ऐसा नहीं होता तो बाइडेन, इमरान खान से जरूर बात करते।

साभार - लाइव हिन्दुस्तान