Highlights

इंदौर

अब घर के नल कनेक्शन में मीटर; 24 हजार लगा चुके, 3 लाख लगेंगे

  • 19 Jul 2023

इंदौर। पेयजल की बूंद-बूंद का हिसाब रखने के लिए नगर निगम शहर में नल कनेक्शन के साथ पानी के मीटर भी लगा रहा है। 6 साल पहले इस योजना पर काम शुरू किया था। पहले चरण में 30 हजार घरों में मीटर लगना थे। अब तक 24 हजार 500 घरों में मीटर लगा चुके हैं।
प्रति मीटर 2500 रुपए लागत आ रही है। यह शुल्क रहवासियों से ही वसूला गया है। इस सारी कवायद का उद्देश्य पानी की बबार्दी रोकना है। हालांकि जिन घरों में मीटर लगाए हैं, वहां फिलहाल बिलिंग शुरू नहीं की है। पूरे शहर में 3 लाख घरों में मीटर लगना हैं। सभी दूर मीटर लगने के बाद बिलिंग शुरू करेंगे।
फिलहाल अमृत-1 में नए कनेक्शन वाले घरों में ही लगाए जा रहे
अमृत-1 के तहत रामकी और एलएनटी को काम दिया गया है। इसके तहत 34 नई टंकियां बनाई गईं। साथ ही हाउस कनेक्शन किए गए। उनमें मीटर भी लगाए गए हैं। मीटर लगाने के पीछे मंशा यह थी कि जितने पानी का उपयोग हो, उतना ही बिल जनरेट हो, ताकि लोग पानी बर्बाद न करें।
एलएनटी कंपनी मीटर लगा रही है, लेकिन घरों में पानी की खपत का हिसाब-किसाब विभाग के पास भी नहीं है। कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि इसका आकलन करना बाकी है कि पानी की कितनी खपत हो रही है। अमृत-1 में नए कनेक्शनों वाले घरों में मीटर लगाए हैं।
अमृत-2 योजना में पूरे शहर में मीटर लगाएंगे
करीब 25 हजार मीटर लग चुके हैं। पानी की कितनी खपत हो रही है, इसका केलकुलेशन करवा रहे हैं। हमारा उद्देश्य पानी का अपव्यय रोकना है। अमृत-2 में पूरे शहर में मीटर लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है।
-अभिषेक शर्मा, एमआईसी सदस्य