इंदौर। ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा कैंपस द्वारा 'साइबर सुरक्षा चिंताएं और उपाय पर एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य वक्ता साइबर अपराध विशेषज्ञ व प्रशिक्षक प्रो. गौरव रावल रहे। उन्होंने छात्रों को साइबर अपराध के विभिन्न कारणों और रोकथाम के बारे में बताया। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छात्रों को सुरक्षा और गोपनीयता के पहलुओं के बारे में बताया गया। ऑनलाइन लेनदेन, संचार में आसानी, फिशिंग और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000/2008 पर चर्चा की गई।
प्रो. रावल ने साइबर अपराध से प्रभावी ढंग से निपटने में भारतीय कानून एजेंसियों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होंने साइबर अपराध में नवीनतम तरीकों जैसे साइबर स्टॉकिंग, साइबर बुलिंग, जूस जैकिंग, फोटो मॉर्फिंग, मैलवेयर पर भी व्यापक रूप से चर्चा की। छात्रों ने आईटी अधिनियम 2000 की विभिन्न धाराओं जैसे 66, 67, 67 ए, 67 बी और आईपीसी के तहत क्रमश: 354 सी, 354 डी और 509 के तहत विभिन्न के बारे में सीखा है।
कैसे रखें सुरक्षा
वहीं नए स्पाइवेयर हमलों और साइबर ग्रूमिंग पर संक्षेप में चर्चा की गई और बताया गया कि लोग साइबर चोरों से खुद को कैसे सुरक्षित कर सकते हैं। इसके बाद प्रो. गौरव रावल ने बताया कि कैसे हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन विकल्प सेट कर सकते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि कृपया सुनिश्चित करें कि उनके सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल (जैसे फेसबुक, ट्विटर, आदि) निजी पर सेट हैं। बार-बार अंतराल के भीतर सुरक्षा सेटिंग्स की जांच करें। उन्होंने कहा कि हम किस तरह की जानकारी ऑनलाइन पोस्ट और सर्च कर रहे हैं, इस बारे में अधिक सावधान रहें।
उन्होंने यह भी बताया कि आप अपने सिस्टम और मोबाइल पर भी एक अच्छे एंटीवायरस प्रोग्राम का उपयोग करें। गूगल पर नकली टैक सपोर्ट से सावधान रहें। ईमेल की जानकारी प्राप्त करें और अपनी इंटरनेट गतिविधि को प्रासंगिक बनाए रखें तथा अपने सभी पेशेवर और सामाजिक लॉगिन के लिए एक मजबूत पासवर्ड बनाएं और हमेशा ऑपरेटिंग सिस्टम का रजिस्टर्ड वर्जन उपयोग करें। उन्होंने बताया कि किसी कंप्यूटर अपराध में पहचान की चोरी या वाणिज्यिक घोटाले का संदेह है तो तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी रिपोर्ट करें या 666.ू8ुी1ू1्रेी.ॅङ्म5.्रल्ल के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्ट करें या हेल्पलाइन 155260 पर कॉल करें।
सत्र ने छात्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से की जाने वाली नकारात्मकताओं से अवगत कराने में प्रमुख भूमिका निभाई है। इसका उद्देश्य यह सीखना था कि डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन उपस्थिति को कैसे सुरक्षित किया जाए, प्रोफेसर गौरव रावल ने ऑनलाइन सामना किए जाने वाले सामान्य मुद्दों और सुझाए गए समाधानों का वर्णन किया। इसके बाद श्रोताओं के प्रश्नों का समाधान किया गया। सत्र में ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा और पूरे भारत के छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वेबिनार का नेतृत्व डायरेक्टर राजीव बंसल ने किया और प्रधानाचार्य गणेश शर्मा और और दिनीशा भारद्वाज, प्रिंसिपल कुआलालपुर भी वेबिनार में उपस्थित थी।
इंदौर
अब घर में सुरक्षित रहने वालों को भी खतरा, साइबर क्राइम का बन सकते हैं शिकार
- 08 Jul 2021