Highlights

मनोरंजन

अब जब जिम जाता हूं तो लड़के बस 'शार्क, शार्क' चिल्लाते हैं: शादी डॉट कॉम के फाउंडर मित्तल

  • 02 Feb 2022

शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने 'शार्क टैंक इंडिया' में बतौर जज उपस्थिति पर बात करते हुए कहा है, "मैं अब जब जिम जाता हूं...तो लड़के बस शार्क, शार्क चिल्लाते हैं...अब शार्क ही मेरी पहचान है।" उन्होंने कहा, "अगर मैं कहूं कि मुझे यह पसंद नहीं तो यह झूठ होगा...यह ब्रैंड के लिए, हमारे लिए बहुत अच्छा है।"