Highlights

देश / विदेश

अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए भी कोविड टीका सर्टिफकेट हुआ जरूरी

  • 02 Nov 2021

गाजियाबाद। ड्राइविंग लाइसेंस के पंजीकरण, नवीनीकरण, वाहन के पंजीकरण आदि कार्यों के लिए अब कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया गया है। जिस किसी को कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है गाजियाबाद के संभागीय परिवहन विभाग में अब उसका कोई काम नहीं होगा। काम कराने से पहले कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र लगाना होगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) विश्वजीत सिंह ने सभी अनुभाग प्रभारी को आदेश जारी किए हैं।

विश्वजीत सिंह ने बताया कि परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के पंजीकरण, नवीनीकरण, वाहन के पंजीकरण आदि कार्यों के संबंध में आने वाले लोगों के रिकॉर्ड में कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र लगाना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पटल पर कार्य करने से पहले कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र लेकर रिकॉर्ड में सुरक्षित रखा जाएगा।

वाहनों की प्रदूषण जांच न कराने पर ड्राइविंग लाइसेंस भी होगा सस्पेंड
इस संबंध में संभागीय निरीक्षक और अनुभाग प्रभारी को आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण प्रमाणपत्र जमा करने के बाद ही लाइसेंस या अन्य रिकॉर्ड जारी किए जाएंगे। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए यह निर्णय लिया गया है। जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी वह वैक्सीन जरूर लगवा लें।

साभार लाइव हिन्दुस्तान