इंदौर। सोमवार को भोपाल में ड्रेनेज चेंबर की सफाई के दौरान इंजीनियर और कर्मचारी की मौत के बाद आज सुबह निगमायुक्त ने सभी अफसरों को निर्देश दिए कि वे किसी भी क्षेत्र के ड्रेनेज चेंबर में कर्मचारी को उतारकर सफाई कार्य न कराएं। निगम के पास जो संसाधन हैं, उनके माध्यम से सफाई कार्य कराया जाए।
इससे पहले इंदौर में भी कई जगह ड्रेनेज चेंबर में सफाई के लिए उतरे कर्मचारियों के बेहोश और मौत होने के मामले हुए थे। कल भोपाल में भी इसी प्रकार की घटना हुई। हालांकि निगम ने ड्रेनेजों की सफाई के लिए पहले से ही रोबोट मशीनें खरीदी हैंं, जिनके माध्यम से सफाई कार्य कराए जाते हैं, लेकिन कई बार उनको ऑपरेट करने वाले कर्मचारियों की कमी के चलते मामला उलझन में पड़ रहा।
वहीं निगम कुछ अन्य संसाधनों के माध्यम से भी सफाई कार्यों को अंजाम देता रहा है। भोपाल में हुई घटना के बाद निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने ड्रेनेज विभाग से लेकर कई अन्य आला अधिकारियों को निर्देश दिए कि चोक पड़ी ड्रेनेज लाइनों के लिए किसी भी चेंबर में कर्मचारी को सफाई के लिए नहीं उतारा जाए। ऐसे स्थानों पर रोबोट मशीनों या अन्य संसाधनों की मदद से सफाई कार्य को अंजाम दिया जाए, क्योंकि कई बार ड्रेनेज चेंबरों में गैस के कारण चेंबर में उतरते ही कर्मचारी बेहोश हो जाते हैं और उनकी जान पर बन आती है।
इंदौर
अब ड्रेनेज चेंबर में उतरकर सफाई कार्य नहीं करेंगें निगम कर्मचारी, भोपाल में कल हुई घटना के बाद निगम के अफसरों को दिए निर्देश
- 15 Dec 2021