Highlights

इंदौर

अब तक 9 इंच से अधिक बारिश

  • 29 Jul 2021

इंदौर। इंदौर में पिछले दो दिनों से बारिश की गतिविधि कम हुई है। बुधवार को शहर के कुछ एक इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं दो दिन बाद आसमान से बादल छंटने के कारण धूप भी निकली। बुधवार सुबह शहर में न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 26 डिग्री दर्ज किया गया। एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक इंदौर में अब तक 9.4 इंच बारिश हो चुकी है।
बुधवार को शहर में पश्चिमी हवाएं 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा के मुताबिक इंदौर में अभी सामान्य से 15 प्रतिशत कम बारिश हुई। हालांकि इंदौर में अभी तक सामान्य के आसपास बारिश हो चुकी है। इंदौर में अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश हुई। वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बना है लेकिन इसका असर मप्र में नहीं होगा। यह पश्चिम बंगाल, झारखंड व बिहार से आगे निकल जाएंगे। इंदौर में एयरपोर्ट क्षेत्र के मुकाबले रीगल, विजयनगर क्षेत्र में ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में जुलाई माह में भले ही कम बारिश हुई है लेकिन अगस्त माह में अच्छी बारिश होने की संभवाना है।गौरतलब है कि इंदौर में पिछले वर्ष के मुकाबले अभी तक कम बारिश हुई।