नई दिल्ली। अबू धाबी टी-10 का 17वां मुकाबला 26 नवंबर को टीम अबू धाबी और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेला गया। शेख जायद स्टेडियम में हुए इस मैच में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का जलवा देखने को मिला। टी-20 विश्व कप में नाकाम रहे गेल ने टी-10 मैच में अपने बल्ले का जौहर दिखाया। उनकी टीम भले यह मुकाबला नहीं जीत पाई लेकिन यूनिवर्स बॉस ने मैदान पर मौजूद दर्शकों को जमकर मनोरंजन किया। इस दौरान विपक्षी टीम के गेंदबाज बचते नजर आए।
क्रिस गेल ने खेली तूफानी पारी
टीम अबू धाबी की तरफ से खेलते हुए क्रिस गेल ने बांग्ला टाइगर्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस गेल ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके सहित पांच आसमानी छक्के लगाए। एक समय ऐसा लगा रहा था कि गेल अपनी टीम को जीत दिला देंगे। गेल जब आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके आगे बांग्ला टाइगर्स के बॉलर गेंदबाजी करने से कतराते नजर आए। यूनिवर्स बॉस 23 गेंदों पर 52 बनाकर नाबाद रहे।
साभार अमर उजाला
खेल
अबू धाबी टी-10: क्रिस गेल के तूफानी गगनचुंबी छक्कों के बावजूद बांग्ला टाइगर्स ने 10 रनों से जीता मैच

- 27 Nov 2021