Highlights

DGR विशेष

अब नहीं हो jरहा बाजार में गाइडलाइन का पालन, दुकानों पर लग रही भीड़, कार्रवाई के नाम पर फिलहाल कुछ नहीं

  • 26 Aug 2021

इंदौर। कोरोन संक्रमण की दर कम होने के बाद प्रशासन ने अब बाजार तो खोल दिए हैं लेकिन इसके लिए बनी गाइडलाइन का पालन कराना भूल गए हैं। दुकानों पर लगातार ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है लेकिन निगम प्रशासन की टीमें कहीं पर भी नजर नहीं आ रही है। यहां पर भीड़ के साथ ही लोग बिना मास्क के भी बेखौफ आना-जाना कर रहे हैं जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
शहर को अनलॉक करने के बाद प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के दावे किए थे। हालाकि इसके लिए आमजन व व्यापारियों को भी कहा था कि अपने स्तर से भी इसके लिए सख्ती रखें ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। हालाकि जैसे ही बाजार खोले गए लोग बिना रोकटोक घूमने लगे जिसके कारण बाजारों फिर से भीड़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। हालाकि इसके लिए प्रशासन की जिम्मेदारी थी कि वो सख्ती करें लेकिन कोई सख्ती नहीं दिख रही है। पिछले साल जब बाजार शुरू हुए थे तो नगर निगम ने टीमें बनाकर बाजारों में छोड़ रखी थी जो गाइडलाइन तोड़ने वालों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई करती रही लेकिन इस साल ये कार्रवाई भी ठंडे बस्ते में दिखाई दे रही है। राजबाड़ा व आसपास के कई व्यस्ततम बाजारों में ऐसी भीड़ दिख रही है जैसे कोरोना नाम की कोई चीज ही नहीं थी।