चुरू। राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद जिले में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। लेकिन अब इस बीच बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने उदयपुर जघन्य हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद इस कार्यकर्ता को धमकी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुरू जिले के राजगढ़ तहसील के गांव सरदारपुरा में रहने वाले प्रवीण कुमार को यह धमकी दी गई है। प्रवीण कुमार के बारे में बताया जा रहा है कि वो बजरंग दल के सक्रिय सदस्य हैं। धमकी दिये जाने की खबर सामने आने के बाद यहां पुलिस-प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है। आननफानन में प्रवीण कुमार को पुलिस की तरफ से सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
प्रवीण कुमार ने थाने में अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया है कि उदयपुर मर्डर केस के विरोध में बीते 1 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मिलकर चुरू में शहर बंद का ऐलान किया था। प्रवीण का कहना है कि फोन पर उन्हें धमकी देने वाले ने अपना नाम कालू बताया है। कालू ने यह भी बताया था कि वो संपत नेहरा गैंग का सदस्य है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
राजस्थान
अब बजरंग दल के कार्यकर्ता को मिली धमकी, कन्हैयालाल हत्याकांड का किया था विरोध
- 04 Jul 2022