इंदौर। सावन माह का एक सप्ताह बीत गया है लेकिन अभी भी लोगों को सावन की झड़ी का इंतजार है। पिछले कुछ दिनों से शहर में पानी जरुर गिर रहा है लेकिन रिमझिम बारिश से ही काम चलाना पड़ रहा है। शहरवासियों को झमाझम बारिश के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। हालाकि इस रिमझिम के कारण जलजमाव वाले इलाकों में अब बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है।
जुलाई माह पूरा बीत गया लेकिन झमाझम बारिश इस मौसम में नहीं हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि इंगौर और आसपास के इलाकों में तेज सिस्टम नहीं बनने के कारण झमाझम बारिश नहीं हो रही है जिसके लिए अभी ओर इंतजार करना होगा। इधर दिन और रात के तापमान में गिरावट आ रही है।
मंडराने लगा बीमारियों का खतरा
रिमझिम बारिश के कारण शहर के तमाम इलाके जहां पर हर साल जलजमाव जैसी स्थिति रहती है वहां मच्छरों ने परेशान कर रखा है। कम पानी गिरने से कीचड़ जमा हो रहा है तथा इसके चलते बीमारियों का खतरा रहवासियों पर मंडराने लगा है। कई बार शिकायतों के बाद भी निगम के अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं।
बाक्स ...
धीरे-धीरे बढऩे लगा तालाबों का जलस्तर
शहर के तालाबों में अब हल्की बारिश के कारण जलस्तर बढऩे लगा है। हालाकि अभी तेज बारिश तो नहीं हो रही है लेकिन आसपास के इलाकों से आने वाले पानी के कारण इनके जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने लगी है। यशवंत सागर में करीब 4 इंच पानी एक सप्ताह में बढ़ा है वहीं बिलावली जिसकी क्षमता 34 फीट है इसमें 19.4 फीट पानी आ गया है। लिंबोदी समेत अन्य तालाबों में अभी पानी नहीं बढ़ पाया है।
इंदौर
अब भी शहरवासियों को झमाझम बारिश का इंतजार
- 03 Aug 2021