Highlights

खेल

अब मैं सभी पर ब्रिटेन में केस करूंगा:  ललित मोदी

  • 23 Mar 2022

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि आईपीएल प्रसारण अधिकार मामले में ₹425 करोड़ का सुविधा शुल्क वैध था और बीसीसीआई समेत सभी पक्षों को इस बारे में जानकारी थी। फैसले के बाद पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने क्रिकबज़ से कहा, "न्याय मिलने पर आज अच्छा महसूस कर रहा हूं। अब मैं सभी पर ब्रिटेन में केस करूंगा...फिर मज़े देखना।"