Highlights

इंदौर

अब रहवासी कॉलोनीयो के उद्यानों को विकसित करेगा नगर निगम

  • 12 Oct 2021

बच्चों और बड़ों की सुविधाओं के अनुरुप गार्डन को विकसित किया जायेगा, जिससे कालोनी रहवासियो को यहां वहां नहीं जाना होगा टहलने
इन्दौर। कोरोना महामारी के चलते शहर मे लोगो ने अपना समय घरों मे रहकर बिताया है।लेकिन अब काफी हद तक महामारी का असर खतम होने से लोगों ने सामान्य जीवन जीना शुरु किया है।इस सामान्य जिन्दगी में घरों के आस पास हरियाली का होना,और घुमने और बाहर की स्वच्छ हवा के लिये एक सुन्दर गार्डन का होना भी जरुरी है।
इसी को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा प्रत्येक कालोनी के गार्डनो, को विकसित करने का एक दिन का लक्ष्य रखा गया है।निगम कमिशनर प्रतिभा पाल ने बताया कि मानसून के बाद पूरे शहर की झाडियों को व्यवस्थित किया ही जाता है।इसी कडी मे रहवासी कालोनियो के गार्डनो को भी व्यवस्थित किया जायेगा।एक गार्डन एक दिन मे विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है।वार्ड नंबर पांच से इसकी शुरुआत की गईं हैं,और फिलहाल दस वार्ड को चयनित किया गया है जहाँ ज्यादा विकास की जरुरत है।सभी व्यवस्थायें बच्चो और बड़ो की सुविधाओं के अनुरुप की जायेंगी,और अच्छी बात यह है कि सभी जगह के रहवासी अपने क्षेत्र के गार्डनो को खुद मेनटेन करते है।वही विधायक हार्डिया ने अपने क्षेत्र के गार्डनो मे ओपन जिम बोरिंग और बच्चो के झुलो की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली।और सभी रहवासियों ने भी पूरे सहयोग करने की बात कहा,इस तरह निगम द्वारा शहर के सभी सार्वजनिक गार्डनो को लोगो की सुविधानुसार विकसित किया जायेगा।