Highlights

इंदौर

अब शुरू हुई वीआइपी नंबरों की नीलामी

  • 05 Apr 2023

इंदौर। नवरात्र से पहले वाहनों की नई सीरीज एमपी 09 जेडएन शुरू हो गई थी, लेकिन परिवहन विभाग ने वीआइपी नंबर अपलोड़ नहीं किए थे। इससे नवरात्र में वाहन खरीदने वाले लोगों को सामान्य नंबरों पर ही संतोष करना पड़ा, लेकिन अब परिवहन विभाग ने वीआइपी नंबरों को नीलामी के लिए अपलोड़ कर दिया है।
नवरात्र में इंदौर में सबसे ज्यादा वाहन बिकते हैं। यही वजह है कि नवरात्र के दौरान सामान्य श्रेणी के नौ हजार से ज्यादा नंबर की बिक्री हो गई। हालांकि, लोगों को उम्मीद थी कि नई सीरीज एमपी 09 जेडएन के वीआइपी नंबर वाहन पोर्टल पर नीलामी के लिए अपलोड़ किए जाएंगे, लेकिन परिवहन विभाग ने सिर्फ सामान्य श्रेणी के नंबरों को ही अपलोड़ किया। नवरात्र में गाड़ी खरीदने के मुहूर्त के कारण लोगों को सामान्य नंबर खरीदने पड़े। मसलन, लिंबोदी में रहने वाले अजय कुमार ने बताया कि कार के लिए स्पेशल नंबर 1212 लेना चाहते थे, लेकिन रामनवमी पर कार खरीदने के मुहूर्त के कारण दूसरा नंबर ही लेना पड़ा।
नवरात्र में अधिक मिलता राजस्व
बता दें कि लाखों रुपये की महंगी गाड़ियां खरीदने वाले बहुत सारे लोग वीआइपी नंबरों के लिए भी बड़ी राशि खर्च करते हैं। यदि उनको नवरात्र में वीआइपी नंबर उपलब्ध होते तो उनसे परिवहन विभाग को अधिक राजस्व मिलता। आरटीओ में नवरात्र में 9380 से ज्यादा सामान्य श्रेणी के नंबरों की बिक्री हुई। नई सरीज शुरू होने के 10 दिन बाद अब 368 वीआइपी नंबरों को नीलामी के लिए अपलोड़ किया गया है। वीआइपी नंबर के लिए गुरुवार तक बोली लगाई जाएगी। इस बार भी 0001 नंबर नीलामी में सबसे ज्यादा बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है।
वीआइपी नंबर अपलोड करने का भी नियम है
वीआइपी नंबरो को अपलोड़ करने का नियम तय है, इसलिए नई सीरीज जारी होने के पहले सप्ताह में वीआइपी नंबरों को अपलोड़ नहीं किया गया। अब इस सप्ताह वीआइपी नंबरों को अपलोड़ कर दिया गया है। जिनकी नीलामी शुरू हो चुकी है।
- अर्चना मिश्रा, एआरटीओ इंदौर