Highlights

इंदौर

अब सबसे संकरे खजूरी बाजार में भी तोडफोड़ शुरू, दुकानदारों ने सामान खाली करना शुरू किया

  • 15 Sep 2021

इंदौर। बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक की सडक के लिए अब अलग-अलग हिस्सों में रहवासियों और दुकानदारों द्वारा खुद अपने स्तर पर बाधक हिस्से हटाने के लिए तोडफोड़ की जा रही है। सोमवार से ही खजूरी बाजार में भी सडक बंद कर कई दुकानों के निशान लगे हिस्सों को तोडने का सिलसिला शुरू किया गया। राजगुरु कॉम्प्लेक्स में भी दिनभर तोडफोड़ चलती रही।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक 60 फीट चौड़ी सडक के लिए सबसे पहले निशान लगाने की कार्रवाई कर रहवासियों को खुद बाधक हटाने को कहा गया था, जिसके चलते बड़ा गणपति से मल्हारगंज के बीच सबसे पहले तोडफोड़ की कार्रवाई रहवासियों ने खुद अपने स्तर पर शुरू कर दी और अब वहां अधिकांश बाधक हिस्से हट चुके हैं। अब मालगंज, गोराकुंड और अन्य हिस्सों के साथ-साथ खजूरी बाजार में भी यह मुहिम रहवासियों ने खुद शुरू कर दी। कल वहां कई स्टेशनरी की दुकानों से सामान हटाए जाने की मशक्कत दुकानदार करते रहे और कहीं लोडिंग रिक्शा तो कहीं अन्य वाहनों में सामान और पुस्तकें भेजी जाती रहीं। कुछ जगह दुकानदारों और उनके परिवारजनों की टीमें निशान लगे बाधक हिस्से तोडने में जुटी थीं तो कई लोगों ने हेमर मशीनों की मदद से तोडफोड़ की कार्रवाई शुरू कराई है। राजगुरु कॉम्प्लेक्स से लेकर कई अन्य बड़े संस्थानों में भी खजूरी बाजार से आने वाले ट्रैफिक को बंद कर कार्रवाई की थी। इस दौरान निगम के अधिकारी भी वहां मौजूद थे, ताकि किसी दुकानदार या रहवासी को रिमूवल अमले की जरूरत पड़े तो उन्हें भी मौके पर तैनात किया गया था।
बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री के बीच जगह-जगह रहवासियों और दुकानदारों की टीमें कहीं अपने स्तर पर तो कहीं हेमर वालों की मदद से बाधक हिस्से हटाने में जुटे हुए हैं।