बैंक संदेहास्पद लेन-देन की रिपोर्ट रोज निर्वाचन कार्यालय को भेजेंगे
गुना। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निर्वाचन के दौरान निर्वाचन प्रकिया की शुद्धता को बनाये रखने के लिए बैंकों से किये गये संदेहजनक नगद लेन-देन के संबंध में चर्चा का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट भवन के सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण सह चर्चा का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में अवगत कराया गया कि बैंकों से नकद निकासी का अनुवीक्षण करने के संबंध में बैंक संदेहास्?पद लेन-देन की रिपोर्ट प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजेंगे।
बैंक असामान्य तथा संदेहास्पद नकद निकासी एवं निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान 1 लाख से अधिक राशि जमा करवाने, जबकि 2 महीने के दौरान इस प्रकार की निकासी नहीं की गई है, की जानकारी से जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत करायेंगे। यदि बैंको से 10 लाख से ऊपर नगदी निकासी का मामला सामने आता है, ऐसे मामलों को जिला निर्वाचन अधिकारी अन्वेषण हेतु आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को भेजेंगे। प्रशिक्षण में बैंकों में एटीएम वैन एवं अन्य द्वारा ले जाने के लिए एसओपी के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिंह ने जिला कोषालय अधिकारी को निर्देशित किया कि अभ्यर्थी के परिजनों के खातों में लेन-देन की जानकारी का अनुवीक्षण करने के लिए अभ्यर्थी के शपथ पत्र की जानकारी बैंकों को भेजी जावे। नोडल अधिकारी आयकर विभाग ने अवगत कराया कि 10 लाख से अधिक जमा या निकासी की सूचना प्रपत्र में अभ्यर्थी की जानकारी अनिवार्य रूप से दी जाये। प्रशिक्षण सह चर्चा में अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, राघौगढ़ आर अंजली, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, गुना रवि मालवीय, जिला कोषालय अधिकारी राकेश कुमार, जिला पेंशन अधिकारी रश्मि तंतुवाय, लीड बैंक अधिकारी प्रवीण गुजारे, जिला आयकर अधिकारी, बैंक शाखा प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गुना
अब सोच-समझकर निकालें एक लाख से ऊपर कैश
- 23 Mar 2024