नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार ने तीसरी लहर के बारे में चेतावनी जारी की है. सरकार के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर विजय राघवन के मुताबित कोरोना की तीसरी लहर भी जरूर आएगी. वायरस का संक्रमण अपने सबसे ऊंचे लेवल पर है. अभी यह तय नहीं है कि तीसरी लहर कब आएगी और कितनी खतरनाक होगी, लेकिन हमें नई लहर के लिए तैयार रहना होगा. इस बीच दक्षिण भारत में कोरोना ने एक बार फिर तेजी से रफ्तार पकड़ ली है. दक्षिण भारत के सिर्फ चार राज्यों से पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,37,579 नए केस सामने आए हैं. जबकि, 656 लोगों की मौत हुई है.
देश में कोरोना आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,12,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है. वहीं, 3,980 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,30,168 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,66,398 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,72,80,844 है. देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,25,13,339 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 29,67,75,209 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,23,131 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
कर्नाटक में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा केस
कर्नाटक का भी कोरोना से बुरा हाल है, जहां 50 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से कर्नाटक में बुधवार को एक ही दिन में संक्रमण व मौत के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक में बीते 24 घंटों में कोरोना के 50,112 नए मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा इस दौरान 26,841 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि 346 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
बेंगलुरु में कोरोना का नया रिकॉर्ड
बेंगलुरु में कोरोना का विस्फोट देखने को मिल रहा है. आंकड़ों को देखें तो इस शहर की स्थिति भी दिल्ली जैसी दिख रही है. यहां 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. बेंगलुरु देश का पहला ऐसा शहर है जहां एक दिन में इतना बड़ा आंकड़ा सामने आया है. वहीं कर्नाटक के हुबली में ऑक्सीजन की कमी के चलते 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया. कर्नाटक में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17,41,046 तक पहुंच गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 346 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,884 हो गई. कर्नाटक में 4,87,288 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 12,36,854 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में बुधवार को 26,841 लोग ठीक हुए हैं.
दिल्ली की बात करें तो यहां भी रोज 20 हजार के करीब कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 19,953 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस महामारी से 338 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में अब तक कोरोना के 12,32,942 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 11.24 लाख लोग इस जानलेवा वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इस महामारी के कारण 17,752 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी में इस समय कोरोना वायरस के 90,419 उपचाराधीन मरीज हैं. कोविड-19 के लिए विभिन्न अस्पतालों में आरक्षित 21317 बिस्तरों में से केवल 1462 ही खाली हैं.
कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतें
कर्नाटक में भी दिल्ली की तरह ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मौतें हुई हैं. यहां हुबली में ऑक्सीजन की कमी के चलते 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया. वहीं, इससे पहले भी राज्य में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
credit- aajtak.in
देश / विदेश
अब दक्षिण भारत में कोरोना की नई लहर ने पकड़ी रफ्तार
- 06 May 2021