Highlights

भोपाल

अभी नहीं हटेगा नाइट कफ्र्यू, 31 अगस्त तक बढ़ाया

  • 20 Aug 2021

भोपाल। प्रदेश में नाइट कफ्र्यू फिलहाल जारी रहेगा। सरकार ने इसे 31 अगस्त तक आगे बढ़ा दिया है। इसके साथ अन्य प्रतिबंध भी जारी रखे गए हैं। सिनेमाघर और जिम 50त्न क्षमता से ही खोले जा सकेंगे। उक्त प्रतिबंध शहरों में ही लागू रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों से सरकार पाबंदियां पहले ही हटा चुकी है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने आदेश जारी किए। बता दें कि सरकार ने 14 और 19 जुलाई को कोरोना के प्रतिबंधों में थोड़ी ढिलाई दी थी, लेकिन नाइट कफ्र्यू नहीं हटाया था। वर्तमान में नाइट कफ्र्यू रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू है। हालांकि, राजधानी में इसका पालन देखने को नहीं मिल रहा। लोगों को देर रात तक घूमते देखा जा सकता है। दुकानें भी खुली रहती हैं। तीसरी लहर की आशंका के चलते सरकार नाइट कफ्र्यू समेत अन्य प्रतिबंध बढ़ा रही है। इससे पहले 19 जुलाई, 31 जुलाई, 10 अगस्त को भी आदेश जारी किए गए थे। अब यह अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।