Highlights

उज्जैन

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी की पत्नी के खिलाफ उज्जैन में धोखाधड़ी की शिकायत

  • 14 Jul 2022

उज्जैन। फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी की पत्नी आलिया के खिलाफ उज्जैन के क्रिएटिव प्रोड्यूसर ने 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। तीन साल पूर्व होली काउ फिल्म की शूटिंग के दौरान खर्च हुए रुपये नहीं देने के मामले में बडऩगर पुलिस को शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि उज्जैन के ऋषिनगर निवासी सुनील गढ़वाल रूद्राक्ष फिल्म्स एवं मल्टीमीडिया के प्रोपराइटर हैं। अक्टूबर 2018 में फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी की पत्नी आलिया निवासी वरसोवा अंधेरी वेस्ट मुंबई वायएस एंटरटेनमेंट कंपनी की प्रोपराइटर ने सुनील की बहन मंजू गढ़वाल के माध्यम से संपर्क किया था। आलिया होली काउ नामक फिल्म को मध्य प्रदेश के किसी कस्बे में फिल्माना चाहती थी। फिल्म के लिए रुपये की भी जरूरत बताई थी। इसके बाद आलिया उज्जैन आई थी, जिसके बाद सुनील उसे बडऩगर ले गया था। जहां फरवरी 2019 से मार्च 2019 में होली काउ फिल्म की शूटिंग की थी।
फिल्म लाइन प्रोड्यूसर के रूप में सुनील ने काम किया था। शूटिंग के दौरान करीब 53 लाख रुपये खर्च हुए थे। आलिया ने उसे केवल 22 लाख रुपये लौटाए थे। मगर अब तक 31 लाख रुपये वापस नहीं किए हैं। रुपये मांगने पर आलिया द्वारा उसे धमकी दी जा रही है। मामले को लेकर बडऩगर पुलिस को शिकायत की गई है। पुलिस जांच में जुटी है। इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दिकी की पत्नी आलिया का पक्ष अभी सामने नहीं आया है।