Highlights

मनोरंजन

अभिनेत्री ऐलिशिया विट के माता-पिता अमेरिका में अपने घर में मृत मिले

  • 24 Dec 2021

अभिनेत्री ऐलिशिया विट के माता-पिता मैसचुसेट्स (अमेरिका) स्थि​त अपने घर पर पुलिस को मृतावस्था में मिले हैं। बकौल पुलिस, रॉबर्ट विट (87) और डाएन विट (75) की मौत में कुछ संदेहास्पद नहीं है। बकौल ऐलिशिया, "मैंने माता-पिता के पास रहने वाले मेरे कज़न से उन्हें देखने को कहा...दुखद है कि जो पता चला वह मेरी कल्पना से परे था।"